गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मेघालय तबादला, तथागत राय की जगह लेंगे

मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (12:13 IST)
नई दिल्ली। गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को मेघालय तबादला कर दिया गया है। मलिक वहां तथागत राय की जगह लेंगे जिनका 5 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है।
ALSO READ: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का बड़ा आरोप, ममता बनर्जी करवा रही हैं राजभवन की जासूसी
राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि गोवा के राज्यपाल मलिक का तबादला कर उन्हें मेघालय का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बयान के अनुसार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
 
तथागत राय ने अपने 5 साल के कार्यकाल में 3 साल त्रिपुरा के राज्यपाल के तौर पर और बाकी 2 साल मेघालय के राज्यपाल के तौर पर सेवाएं दीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी