अक्टूबर में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ के पार

गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (14:49 IST)
नई दिल्ली। अक्टूबर माह में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह एक लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। देश में जीएसटी पिछले साल एक जुलाई से लागू किया गया था।


वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि जीएसटी की कम दरें, कर चोरी में कमी, जीएसटी अनुपालन बढ़ने, देशभर में समान कर और अधिकारियों का हस्तक्षेप नगण्य रह जाने के परिणामस्वरूप अक्टूबर में जीएसटी कर संग्रह एक लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। उल्लेखनीय है कि देश में जीएसटी पिछले साल एक जुलाई से लागू किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी