पीएम मोदी आज देश को देंगे पहली अंडर वाटर मेट्रो की सौगात, जानिए क्या है खास?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 6 मार्च 2024 (07:37 IST)
Underwater Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में देश को पहली अंडर वाटर मेट्रो की सौगात देंगे। कोलकाता की अंडरवाटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी के नीचे कराया गया है।

ALSO READ: PM मोदी बुधवार को बंगाल में देश के पहले अंडरवॉटर मेट्रो खंड का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाये जाने के साथ भारत में नदी के नीचे पहली सुरंग भी यातायात के लिए खुल जाएगी।
 
फरवरी, 2020 में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया था। 16.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ती है। इसका 10.8 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है। जानिए क्या है ट्रेन की 5 खासियत...
 
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी