कर्नाटक संकट : कुमारस्वामी ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने किया मंजूर

मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (21:58 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने में विफल रहने के तुरंत बाद मंगलवार देर शाम राज्यपाल वजूभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंप दिया जिसे राज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया।
 
राज्यपाल ने कुमारस्वामी का इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही उनसे अगली व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रुप में पद पर बने रहने का अनुरुोध किया है। लेकिन इस दौरान उनसे कोई नीतिगत निर्णय नहीं लेने को कहा है।
 
विधानसभा में कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 99 तथा विरोध में 105 मत पड़े थे। विधानसभा में हार के तुरंत बाद कुमारस्वामी ने राजभवन जाकर वजूभाई को अपना इस्तीफा सौंपा। उनके साथ उपमुख्यमंत्री जी परेमेश्वरा, जलसंसाधन मंत्री डीके शिवकुमार तथा कुछ अन्य मंत्री भी थे।
 
राज्य में कांग्रेस तथा जनता दल (एस) की गठबंधन सरकार 23 मई 2018 को अस्तित्व में आयी थी और ठीक 14 महीने बाद यह सरकार गिर गयी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी