बुलेट ट्रेन : L&T को मिला 25 हजार करोड़ रुपए का ठेका, 4 साल में पूरी होगी परियोजना

गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (00:42 IST)
मुंबई। इंजीनियरिंग समेत विभिन्न कारोबार से जुड़ी लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) को सरकार से 25 हजार करोड़ रुपए का ठेका हासिल हुआ है। यह ठेका मुंबई-अहमदाबाद के बीच महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना के हिस्से के क्रियान्वयन के लिए है।

एल एंड टी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रमणियम ने बुधवार को वित्तीय परिणाम की घोषणा के दौरान कहा, हमने सरकार से आज (बुधवार) अब तक का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अनुबंध हासिल किया है।

यह 25000 करोड़ रुपए का आर्डर है। यह हमारे लिए सबसे बड़ा अनुबंध है। साथ ही इतनी बड़ी राशि का यह सबसे बड़ा एकल आर्डर है, जिसे सरकार ने दिया है।उन्होंने कहा कि अनुबंध के तहत परियोजना को चार साल में पूरा करना है।

उल्लेखनीय है कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन ने 24 सितंबर को अहमदाबाद-मुंबई बुलेट रेल परियोजना के लिए करीब 1.08 लाख करोड़ रुपए की बोलियों को खोला था। इसमें परियोजना का गुजरात में पड़ने वाला हिस्सा शामिल है।
सात बोलीदाता 508 किलोमीटर लंबी परियोजना के लिए पात्र पाए गए। बुलेट ट्रेन से अहमदाबाद से मुंबई दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इस निविदा में गलियारे के करीब 47 प्रतिशत हिस्से को रखा गया, जो गुजरात में वापी से वड़ोदरा के बीच है।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी