ईडी ने चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल को भेजा रिमाइंडर

सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (20:14 IST)
नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस की मांग करने वाली अपनी अर्जी के बारे में इंटरपोल को एक रिमाइंडर भेजा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
 
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की एक अदालत में चोकसी के खिलाफ ईडी द्वारा एक आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद उसके खिलाफ इंटरपोल द्वारा एक गिरफ्तारी वारंट जारी कराने के लिए एक विस्तृत अनुरोध जून में भेजा गया था।
 
उन्होंने बताया कि इंटरपोल ने फिर चोकसी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले (धनशोधन रोकथाम कानून के तहत) के बारे में और अधिक सूचना मांगी थी। इसका जवाब दे दिया गया और अब भारत में इंटरपोल के राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी) के मार्फत ध्यान आकर्षित करने को लेकर एक पत्र (रिमाइंडर) भेजा गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी