तीन तलाक और UCC पर पीएम मोदी के बयान से भड़के ओवैसी, कहा- निशाने पर मुस्लिम

बुधवार, 28 जून 2023 (07:33 IST)
Owaisi attacks PM Modi on UCC : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समान नागरिक संहिता (UCC) और तीन तलाक पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर भड़क गए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वह मुस्लिमों को निशाना बनाने के साथ ही हिन्दू नागरिक संहिता लाना चाहते हैं।
 
भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा में प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री अब समान नागरिक संहिता की चर्चा कर रहे हैं। क्या आप समान नागरिक संहिता के नाम पर बहुलवाद, विविधता को छीन लेंगे?
 
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री समान नागरिक संहिता की चर्चा नहीं कर रहे हैं। वह हिंदू नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं। (वे) सभी इस्लामी प्रथाओं को अवैध करार दे देंगे और प्रधानमंत्री, कानून के तहत हिंदू प्रथाओं की रक्षा करेंगे।
 
ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 300 सांसद हैं और वह चुनौती देते हैं कि क्या 'हिंदू अविभाजित परिवार' को खत्म कर दिया जाएगा और क्या वह ऐसा कर पाएंगे? उन्होंने दावा किया कि मोदी को पंजाब में यूसीसी लाने के इरादे के बारे में बोलना चाहिए और देखिये क्या प्रतिक्रिया होगी।
 
ओवैसी ने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं, प्रधानमंत्री , हिंदू नागरिक संहिता के बारे में बात करना चाहते हैं, इसे लाना चाहते हैं। यही उनका मकसद है। असल मकसद भारत के मुसलमानों को निशाना बनाना और उन्हें अपमानित करना है।"
 
प्रधानमंत्री ने एक जनसभा में सवालिया लहजे में कहा कि मिस्र में 80-90 साल पहले तीन तलाक प्रथा को खत्म कर दिया गया और यदि यह जरूरी ही था तो फिर पाकिस्तान, कतर एवं अन्य मुस्लिम बहुल देशों में इसे क्यों खत्म कर दिया गया? इस पर ओवैसी ने कहा कि राजग सरकार ने तीन तलाक के विरूद्ध कानून तो बनाया लेकिन उससे जमीनी स्तर पर कोई फर्क नहीं आया।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का हवाला देते हुए मोदी जी ने कहा है कि वहां तीन तलाक पर प्रतिबंध है। मोदी जी पाकिस्तानी कानून से क्यों प्रेरणा ले रहे हैं? उन्होंने यहां तीन तलाक के विरूद्ध कानून बनाया लेकिन उससे जमीनी स्तर पर कोई फर्क नहीं आया।
 

.@narendramodi ने तीन तलाक़, UCC और पसमंदा मुसलमानों पर कुछ टिप्पणी की है।

लगता है मोदी जी ओबामा की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाए। मोदी जी ये बताइए कि क्या आप "हिन्दू अविभाजित परिवार" (HUF) को ख़त्म करेंगे? इसकी वजह से देश को हर साल 3064 करोड़ का नुक़सान हो रहा है।

एक तरफ़ आप…

— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 27, 2023
ओवैसी ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि एक तरफ प्रधानमंत्री पसमांदा मुसलमानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं जबकि उनके लोग मस्जिदों पर हमले कर रहे हैं, उनकी (मुसलमानों की) आजीविका छीन रहे हैं, उनके घरों पर बुलडोजर चला रहे हैं और पीट-पीटकर उनकी जान ले रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी