पेंशनभोगियों के लिए ईपीएफओ वेबसाइट पर खास पोर्टल शुरू

बुधवार, 28 मार्च 2018 (20:53 IST)
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशनभोगियों के लिए एक विशेष पोर्टल आरंभ किया है। इस पोर्टल से पेंशनभोगी पेंशन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि ईपीएफओ की वेबसाइट पर मौजूद इस पेंशनर पोर्टल से पेंशनभोगी पेंशन संबंधी सभी जानकारी जैसे- पेंशन भुगतान आदेश संख्या, पेंशनर भुगतान आदेश विवरण, पेंशनर पासबुक जानकारी, पेंशन जमा होने की तिथि, पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस पोर्टल से पेंशनर के जीवन प्रमाण पत्र के जमा नहीं होने या अस्वीकार होने की स्थिति में जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति संबंधी जानकारी मिलने में सहायता मिलेगी। इसमें पेंशन रोके जाने का विवरण और कारण की जानकारी भी मिल सकेगी। पोर्टल पर सदस्यों की सुविधा के लिए बेहतर ट्रैक ई केवाइसी सुविधा की भी शुरुआत की गई है। इससे आधार को यूएएन संख्या से जोड़ने की स्थिति और विशेष रूप से विवरण नहीं मिलने की स्थिति में जानकारी मिलेगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी