राहुल ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर मोदी पर साधा निशाना

बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (22:58 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते मूल्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आज हमला बोला और इस बारे में उनके एक वीडियो का सम्पादित अंश कटाक्ष के रूप में पोस्ट किया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को एक रैली में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें कम किए जाने के बारे में चर्चा करते हुए दिखाया गया है।


इसके बीच में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के हंसते हुए दृश्यों को जोड़ा गया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘गरीब एवं मध्यम वर्ग को ईंधन बढ़ने के दामों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस वीडियो में निश्चित तौर पर हमारे प्रधानमंत्री किसी अन्य देश की बात कर रहे हैं।’

उन्होंने यह ट्वीट ‘पे ट्रोल्ड’ के हैशटैग के साथ पोस्ट किया है। कांग्रेस पहले भी केन्द्र सरकार पर इस बात को लेकर हमले बोलती रही है कि कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्य कम होने के बावजूद इसका लाभ देश के आम उपभोक्ताओं को नहीं पहुंचाया जा रहा है क्योंकि सरकार पेट्रोल एवं डीजल पर ऊंची दरों पर कर लगा रही है। (भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी