28 मई को नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी

बुधवार, 24 मई 2023 (12:05 IST)
नई दिल्ली। नए संसद भवन को लेकर चल रहे राजनीतिक बवाल के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस भवन को लेकर जानकारी दी। गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि आगामी 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नया और नवनिर्मित संसद भवन देश को सौंपेंगे।

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी 28 मई को संसद का नवनिर्मित भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस नई संचरना को रिकॉर्ड समय में बनाने के लिए करीब 60,000 श्रमयोगियों ने अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर पीएम सभी श्रमयोगियों का सम्मान भी करेंगे।

बता दें कि दिल्ली में नया अत्याधुनिक संसद भवन बनाया गया है। इसके उद्धाटन को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान दिया था कि संसद भवन का उद्धाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए, पीएम द्वारा नहीं। इसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। कुछ आम आदमी पार्टी और टीएमसी ने उद्धाटन के बायकॉट की बात की है। जबकि अमित शाह ने कहा कि आयोजन में सभी राजनीतिक दलों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि सेंगोल को नए संसद भवन में रखा जाएगा।
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी