राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (11:40 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के डॉ. मनमोहन सिंह साथ थे। विभिन्न राज्यों से कांग्रेस प्रतिनिधि भी सोमवार को अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे। राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। राहुल गांधी अगर अध्यक्ष बनते तो  गांधी-नेहरू परिवार के छठे सदस्य होंगे।
 
नामांकन से पहले पूनावाला की बगावत : राहुल गांधी के नामांकन के ठीक पहले उनके खिलाफ बगावत कर चुके कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने नए आरोप लगाए हैं। पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस वंशवाद के आरोपों से बचने के लिए राहुल के सामने एक डमी कैंडिडेट उतार सकती है। पूनावाला ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि 'पार्टी के अंदरुनी लोगों ने मुझे बताया है कि वंशवाद के सलाहकार राहुल गांधी के सामने डमी कैंडिडेट उतारने की सलाह दे रहे हैं। मेरे शुभचिंतकों ने यह भी कहा है कि शहजाद आज पार्टी दफ्तर जाकर दूसरे सफदर हाशमी मत बनना।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी