राजनाथ बोले, प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सतर्क, हारी लड़ाई लड़ रहे हैं माओवादी

शनिवार, 9 जून 2018 (07:32 IST)
जम्मू। देश में वामपंथी उग्रवाद में काफी कमी आने का दावा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि माओवादी हिंसा से प्रभावित 135 जिलों में से अब केवल दस ही ऐसे रह गए हैं जो इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि माओवादी हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं।
 
ALSO READ: राजीव गांधी की हत्या की तर्ज पर माओवादी बना रहे हैं नरेंद्र मोदी की हत्या करने की योजना

जब उनसे इस खबर के बारे में पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे चरमपंथियों के निशाने पर हैं तो सिंह ने कहा, हम अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क हैं।
 
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'जहां तक माओवादियों का प्रश्न है तो वह हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं। (देश में) माओवादियों के उग्रपंथ में काफी कमी आई है।'
 
गृहमंत्री ने कहा कि माओवादी प्रभाव देश के 135 जिलो में था। अब यह घटकर 90 जिले रह गए हैं। यह हमारे चार साल के शासन की उपलब्धि है। यदि हम इसकी और व्याख्या करें तो केवल दस जिले बच गए हैं जहां माओवादियों का काफी प्रभाव है।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी