एक्शन में रेलवे सुरक्षा बल, 14 दलाल गिरफ्तार, 6 लाख से ज्यादा के टिकट बरामद

शुक्रवार, 22 मई 2020 (07:54 IST)
नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल ने राजधानी के रूट पर चलने वाले विशेष ट्रेनों के टिकट अवैध रूप से बेचने के आरोप में 14 दलालों को गिरफ्तार किया है, इनमें 8 आईआरसीटीसी के एजेंट हैं। इन ट्रेनों का परिचालन 12 मई से शुरू हुआ है।
 
इन गिरफ्तारियों का इसलिए भी महत्व है क्योंकि रेलवे वर्तमान में अपनी यात्री सेवाओं का केवल एक हिस्सा ही चला रहा है और यात्रियों के लिए ट्रेनों में सीमित बर्थ उपलब्ध हैं।
 
रेलवे ने एसी विशेष ट्रेनों का परिचालन एवं 100 जोड़ी अन्य ट्रेनों को एक जून से चलाये जाने की घोषणा के तुरंत बाद एक बयान जारी करके बताया उसे शकायतें मिली हैं कि दलाल एक से अधिक पहचान पत्रों का इस्तेमाल करके इन ट्रेनों में आरक्षित सीटें हासिल कर रहे हैं।
 
बयान में कहा गया है, 'इस बात की आशंका थी कि 100 जोड़ी ट्रेनों में 21 मई को आरक्षण शुरू होने के बाद इन दलालों की गतिविधियां तेज हो जायेंगी जिससे आम आदमी के लिए ट्रेनों में कनफर्म सीट की उपलब्धता प्रभावित होगी।
 
 
इसके मद्देनजर 20 मई को एक अभियान चलाया गया और आईआरसीटीसी के 8 दलालों समेत 14 दलालों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 6,36,727 रुपए के टिकट बरामद किए गए हैं। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी