SBI ने एमसीएलआर में की 0.15 प्रतिशत तक की कटौती

बुधवार, 11 मार्च 2020 (11:51 IST)
मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को विभिन्न अवधि के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है, जो 10 मार्च से प्रभावी होगी।
ALSO READ: SBI अध्‍यक्ष ने कहा, Yes Bank की दिक्कत पूरे बैंकिंग क्षेत्र की नहीं
बैंक ने 1 साल अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है, जो 7.85 प्रतिशत से घटकर 7.75 प्रतिशत हो गई है। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में लगातार 10वीं बार एमसीएलआर कटौती की है।
ALSO READ: SBI को मिला YES बैंक के पुनर्गठन का प्लान
एक दिन अवधि के और 1 महीने के लिए एमसीएलआर में 0.15 प्रतिशत की कटौती कर इसे 7.45 प्रतिशत कर दिया गया है। 3 माह अ‍वधि के लिए एमसीएलआर को 7.65 प्रतिशत से घटाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है।
 
इस तरह 2 साल और 3 साल के एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 7.95 प्रतिशत और 8.05 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कमी करने का ऐलान किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी