Facebook को जानकारी दी, तो Whatsapp से भुगतान बंद कर देंगे ज्यादातर Users

गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (23:21 IST)
नई दिल्ली। व्हॉट्सएप ने ग्राहकों की सूचना फेसबुक या किसी अन्य पक्ष को देने की व्यवस्था शुरू की, तो अधिसंख्य ग्राहक इस मंच से भुगतान करने की सुविधा का प्रयोग बंद कर देंगे। यह बात एक ताजा सर्वे में सामने आई है। ऐसे ग्राहक व्हॉट्सएप के जरिए ‘बिजनेस चैट’ भी बंद कर सकते हैं।

इस प्लेटफॉर्म की ग्राहकों/ उपयोगकर्ताओं की सूचना साझा करने की प्रस्तावित नई नीति से जुड़े मुद्दों पर इस ताजा सर्वे में देशभर से 17,000 लोगों की राय ली गई। इसमें पता चला है कि पांच प्रतिशत ने अपने मोबाइल से इस ऐप को हटा दिया है। इसमें 22 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने इस संदेश सेवा प्लेटफॉर्म का उपयोग करना कम कर दिया है।

लोकल सर्किल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हॉट्सएप यदि यूपीआई (यूनीफाइड पैमेंट इंटरफेस) के दायरे में भुगतान सुविधा प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण मंच बनाना चाहती है, तो उसे और फेसबुक को अपनी प्रस्तावित नीति के बारे में दोबारा विचार करना चाहिए।

व्हॉट्सएप पहले आठ फरवरी से अपने नए नियम लागू करने वाली थी पर दबाव में उसने नया अपडेट लागू करने की समय सीमा मई तक खिसका दी। सर्वे में 79 प्रतिशत ने कहा कि यदि इस ऐप ने मई में अपनी नई नीति लागू की, तो वे शायद ही इसका इस्तेमाल करें। 55 प्रतिशत ने वैकल्पिक ऐप डाउनलोड कर लिए हैं।

सर्वे में 92 प्रतिशल लोगों ने कहा कि व्हॉट्सएप ने फेसबुक से सूचना साझा की, तो वे उसकी भुगतान सुविधा का इस्तेमाल बंद कर देंगे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी