स्पाइस जेट की सूडान और दक्षिण कोरिया के लिए मालवाहक विमान सेवा शुरू

मंगलवार, 26 मई 2020 (12:06 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने मंगलवार को कहा कि उसने सूडान और दक्षिण कोरिया के लिए मालवाहक विमानों का परिचालन शुरू कर दिया है। स्पाइस जेट ने दोनों देशों के लिए मालवाहक विमानों का परिचालन पिछले सप्ताह शुरू किया।
ALSO READ: कोविड-19 की मार, 92 प्रतिशत कर्मचारियों को ‘आंशिक’ वेतन ही देगी Spicejet
विमानन कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा कि दोनों देशों के लिए उसकी उड़ानों में 16-16 टन माल भेजा गया। लॉकडाउन के दौरान देश में मालवाहक विमानों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं थी, वहीं सोमवार से देश में घरेलू विमान सेवा भी शुरू कर दी गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी