भाजपा नेता के हमलावर आतंकियों से मुठभेड़, जवान शहीद

श्रीनगर। राजधानी श्रीनगर के पास खोनमोह में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। आतंकियों और सेना के जवानों के बीच गुरुवार दोपहर से मुठभेड़ जारी है। ये आतंकी राज्य में सत्ता में सहयोगी पार्टी भाजपा के एक नेता पर हमला करके भाग गए थे। इन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया था और उनके बीच मुठभेड़ जारी है।


आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में राज्य के ही पुलवामा में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने की भी सूचना है। इससे पहले पांपोर के साथ सटे खुन्मोह में वीरवार को एक स्थानीय भाजपा नेता का अंगरक्षक आतंकी हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आतंकियों ने अंगरक्षक की राइफल भी छीनने का प्रयास किया था, लेकिन नाकाम रहे।

फिलहाल, पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ दिया है। यहां मिली जानकारी के अनुसार, खन्मोह कस्बे के बालहामा इलाके में अरश मेडिकल कॉलेज में भाजपा नेता मोहम्मद अनवर खान अपने दो सरकारी अंगरक्षकों के साथ किसी काम से गए हुए थे। कुछ लोगों का दावा है कि यह संस्थान भाजपा नेता का है।

भाजपा नेता संस्थान के भीतर ही थे जबकि उनके अंगरक्षक बाहरी परिसर में खड़े थे। इसी दौरान वहां तथाकथित तौर पर चार आतंकी आए। उन्होंने भाजपा नेता के अंगरक्षक पर हमला करते हुए उसकी राइफल छीनने का प्रयास किया।लेकिन उसने आतंकियों का मुकाबला किया।

इस बीच, वहां अफरा तफरी भी फैल गई। इस पर आतंकी वहां बिना राइफल लूटे भाग निकले, लेकिन हमले में भाजपा नेता का अंगरक्षक जख्मी हो गया। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी