मोदी के पोस्टर पर लिखा 'द लाई लामा', मचा बवाल

शुक्रवार, 11 मई 2018 (15:50 IST)
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाइरल हो गई जिसके ऊपर 'द लाई लामा' लिखा हुआ है। इस पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री के वायदों को झूठा बताकर 'द लाई लामा' कहकर तंज कसा जा रहा है। भाजपा नेता इस तरह की तस्वीरों से खासे नाराज नजर आ रहे हैं। 
 
गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा की पोशाक में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है 'द लाई लामा'।

दिल्ली में भी पुलिस ने बीती रात मंदिर मार्ग इलाके में ऐसे ही एक पोस्टर को जब्त करके 'संपत्ति बदरंग कानून' के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि यह पोस्टर एनडीएमसी एरिया के अलावा मोती नगर, मॉडल टाउन समेत विभिन्न जगहों की दीवारों पर देखे गए हैं। 
 

दिल्लीवासी माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के ऐतिहासिक भाषणों और उच्च विचारों से प्रभावित होकर दी जबरदस्त उपाधि-
"THE LIE LAMA"

कहते हैं न 'दिल्ली है दिल वालों की' हो सकता है 1-2 उपाधि और न दे दे जैसे- 'THE FEKU LAMA' 'THE JUMLA LAMA' pic.twitter.com/dW24JHiCDe

— Tejashwi yadav

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी