फ्रांस में भगोड़े विजय माल्या की 14 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (19:30 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बताया कि धनशोधन रोधी कानून के तहत फ्रांस में व्यवसायी विजय माल्या (Vijay Malya) की 14 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति को जब्त किया गया है।
 
ईडी ने कहा कि फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर कार्रवाई की गई और संपत्ति फ्रांस में 32 एवेन्यू एफओसीएच में स्थित है। जांच एजेंसी ने एक बयान में बताया कि जब्त की गई संपत्ति का मूल्य लगभग 14 करोड़ रुपए है। 
ALSO READ: विजय माल्या प्रत्यर्पण मामला : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा
इसमें कहा गया है कि धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जांच में खुलासा हुआ था कि संपत्ति के निर्माण के लिए किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड (केएएल) के बैंक खाते से एक बड़ी राशि विदेश भेजी गई थी।
 
माल्या 9000 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज चूक मामले में आरोपी है और वह मार्च 2016 से ही ब्रिटेन में हैं। वह 18 अप्रैल, 2017 को स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा तीन साल पहले निष्पादित प्रत्यर्पण वारंट पर जमानत पर हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी