मारुति सुजुकी की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सिलेरियो

S. Sisodiya
WD

भीड़भरी सड़कों पर आरामदायक ड्राइविंग के लिए सिलेरियो एक आदर्श छोटी कार है। कम ईंधन खपत वाली इस कार के बारे में कंपनी 23.1 किमी प्रतिलीटर माइलेज का दावा कर रही है। सिलेरियो को छ: संस्करणों में पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है।

अगले पन्ने पर, ऑटोमैटिक गियर के साथ सिलेरियो


S. Sisodiya
WD

इसमें चार मैनुअल ट्रांसमिशन और दो ऑटोमैटिक गियर शिफ़्ट के साथ। भारत में पहली बार सिलेरियो में ही यह ऑटोगियर शिफ्ट पेश किया गया है। इसमें एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक एक्चुएटर है जो इस कार को कंट्रोल करता है।

अगले पन्ने पर, क्या कार की कीमत...


S. Sisodiya
WD

साथ ही सिलेरियो के ऑटो गियर शिफ्ट वेरिएंट में मैनुअल ड्राइव मोड और ऑटो ड्राइव मोड चुनने की सुविधा है। सिलेरियो में के नेक्स्ट इंजिन दिया गया है। यह कार ईजेड डिजाइन पर बनी है जो इसे कर्व इन कर्व ऑउट की शानदार सुविधा प्रदान करती है। यह कार 3.90 लाख से लेकर 4.59 लाख (एक्सशो रूम दिल्ली) की कीमत में उपलब्ध होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें