उच्च तकनीक वाले वाहन बनाएगा अशोक लीलैंड

ND
ND
वाहन उद्योग की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ- साथ अपनी गुणवत्ता भी बढ़ाएगी। भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ साथ कंपनी का जोर उच्च तकनीक वाले वाहन बनाने पर होगा । यह जानकारी हिंदुजा समूह के संचालकों में एक जीपी हिंदुजा ने नईदुनिया को एक अनौपचारिक बातचीत में दी ।

प्रगति मैदान में चल रहे ऑटो एक्सपो के मौके पर दिल्ली आए जीपी हिंदुजा ने बताया कि अशोक लीलैंड की कोशिश भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक वाले उच्च स्तरीय वाहन बनाने की है। इसके लिए कंपनी के पंतनगर स्थित कारखाने में विशेष रूप से काम हो रहा है। हिंदुजा के मुताबिक हाल ही में अवीवा कंपनी का अधिग्रहण अशोक लीलैंड ने किया है उसे जर्मनी की मशहूर पत्रिका ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा है।

कार उत्पादन क्षेत्र में प्रवेश के बारे में पूछने पर जीपी हिंदुजा ने कहा कि कंपनी की कोशिश पहले अपने मौजूदा उत्पादों (ट्रकों और बसों) को बेहतर, उच्च और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक और मानदंडों से लैस करना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें