चिदंबरम 'लीप ईयर' क्लब में शामिल

शुक्रवार, 29 फ़रवरी 2008 (17:00 IST)
पी.चिदंबरम आज 'लीप ईयर' में बजट पेश करने वाले वित्तमंत्रियों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए। आज के विशेष दिवस यानी 29 फरवरी को पेश किया जाने वाला यह देश का नौवाँ आम बजट रहा।

वकील से राजनेता बने 62 वर्षीय चिदंबरम ने बजट पेश करने की शुरुआत 1996 में अपने 'ड्रीम बजट' के साथ की थी। चिदंबरम का यह कुल मिलाकर सातवाँ बजट रहा।

मोराराजी देसाई ने कुल आठ बजट पेश किए, जिनमें से दो लीप ईयर बजट भी शामिल हैं। सीडी देशमुख ने छह पूर्ण बजट पेश किए जबकि मनमोहनसिंह एवं यशवंत सिन्हा ने वित्तमंत्री के रूप में पाँच-पाँच बजट पेश किए।

गौरतलब है कि हर चौथे साल फरवरी 29 दिन की होती है और वही वर्ष लीप ईयर कहा जाता है। अन्य सालों में फरवरी 28 दिन की होती है। देश की आजादी के बाद से यह नौवाँ समय है जबकि आम बजट 29 फरवरी को पेश किया गया।

मौजूदा संप्रग सरकार का कार्यकाल 21 मई 2009 को समाप्त होना है, इसलिए चिदंबरम के पास अगले साल का बजट पेश करने का अवसर होगा, लेकिन चुनावी साल को ध्यान में रखते हुए संभवत: वे अंतरिम बजट ही पेश कर पाएँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें