Assembly Election : ओडिशा में बीजद के 6 और उम्मीदवारों के नाम घोषित, 5 मौजूदा विधायकों को नहीं मिला टिकट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (16:20 IST)
Names of 6 more BJD assembly candidates declared : बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पार्टी के 6 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने जिन 6 सीट से उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें से 5 सीट पर मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया।
ALSO READ: ओडिशा सीएम नवीन पटनायक 2 विधानसभा सीटों से लड़ेंगे चुनाव, 9 और उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी
इसी के साथ बीजद ने अब तक 147 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 141 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जिन पांच मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया, उनमें हिंडोल की सिमरन नायक, बालिकुडा-एरसामा के रघुनंदन दास, रघुनाथपल्ली के सुब्रत तराई, बारी की सुनंदा दास और बांगीरपोसी के सुदाम मरंडी शामिल हैं।
 
बीजद ने पुरी जिले के काकटपुर विधानसभा क्षेत्र से तुषार कांति बेहरा को फिर से उम्मीदवार बनाया है। पटनायक ने दो मौजूदा विधायकों- सुदाम मरंडी और सुब्रत तराई की पत्नियों को बीजद टिकट की पेशकश की है। सुदाम की पत्नी रंजीता मरंडी को बांगीरपोसी से टिकट मिला है और सुब्रत की पत्नी अर्चना बेहरा को रथुनाथपाली से मैदान में उतारा गया है।
ALSO READ: कांग्रेस ने की ओडिशा में लोकसभा की 3 और विधानसभा की 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
बीजद ने ढेंकनाल के सांसद महेश साहू को हिंडोल विधानसभा क्षेत्र से, सरद प्रसन्ना जेना को बालिकुडा-एरसामा से और विश्वरंजन मलिक को बारी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने 132 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जबकि कांग्रेस ने 135 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी