जून 2020 माह के व्रत और त्योहार

जून 2020 में कौनसे व्रत और त्योहार आ रहे हैं जानिए इस संबंध में एक लिस्ट।
 
1 जून अर्थात ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को श्री गंगा दशहरा, मां गायत्री प्रकटोत्सव और श्री रामेश्वर प्रतिष्ठा
2 जून अर्थात ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी को निर्जला एकादशी और भीमसेनी एकादशी व्रत रहेगा। इस दिन नवतपा समाप्त हो जाएगा।
3 जून अर्थात ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी-त्रयोदशी को वट सावित्री व्रतारंभ, प्रदोष व्रत और बड़ा महादेव पूजन होगा। 
5 जून अर्थात ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा को वट सावित्री, ज्येष्ठ स्नान दान पूर्णिमा, संत कबीर जयंती रहेगी।
6 जून अर्थात आषाढ़ कृष्ण एकम को गुरु हरगोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी। 
8 जून अर्थात आषाढ़ कृष्ण तृतीया को गणेश चतुर्थी रहेगी।
11 जून अर्थात आषाढ़ कृष्ण षष्ठी से प्रात: 5.43 से पंचक प्रारंभ होगा। 
13 जून अर्थात आषाढ़ कृष्ण अष्टमी को शीतलाष्टमी बसौरा त्योहार होगा। इस दिन उधमसिंह दिवस भी रहेगा।   
15 जून अर्थात आषाढ़ कृष्ण दशमी को सूर्य मिथुन संक्रांति होगी। अर्थात सूर्य मि‍थुन राशि में प्रवेश करेगा। 
16 जून आषाढ़ कृष्ण एकादशी से सौर आषाढ़ प्रारंभ होगा।
17 जून अर्थात आषाढ़ कृष्ण एकादशी को योगिनी एकादशी व्रत रहेगा।
18 जून आषाढ़ कृष्ण द्वादशी को प्रदोष व्रत प्रारंभ होकर दूसरे दिन परायण होगा।
19 जून आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी को शिव चतुर्दशी व्रत और संत नामदेव पुण्य स्मरण दिवस रहेगा।
20 जून आषाढ़ कृष्ण चतुर्दशी को श्राद्ध अमावस्या प्रारंभ होगी।
21 जून कृष्ण अमावस्या को हलहारिणी, आषाढ़ी, स्ना.दा. अमावस्या, विश्व योग दिवस और खंडग्रास सूर्यग्रहण रहेगा।
23 जून आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, मनोरथ द्वितीया रहेगी और इसी दिन पुष्य नक्षत्र दिन 1.57 से उदित होगा।
24 जून आषाढ़ शुक्ल तृतीया को विनायकी चतुर्थी व्रत का प्रारंभ होगा, पुष्य नक्षत्र दिन 1.33 तक रहेगा। दूसरे दिन आषाढ़ शुक्ल चतुर्थी व्रत का पारण होगा। 
26 जून शुक्ल पंचमी-षष्ठी को स्कंध षष्ठी, सांई टेऊराम जयंती रहेगी।
27 जून आषाढ़ शुक्ल सप्तमी को मां ताप्ती जयंती रहेगी और वैवस्वत मनु पूजन दिवस रहेगा। इसके बाद 29 जून को शुक्ल पक्ष की भड़ली नवमी और शुक्ल पक्ष आशा दशमी रहेगी।
 
उपरोक्त में से खास ये व्रत और त्योहार रहेंगे:-
 
2 मंगलवार- निर्जला एकादशी
3 बुधवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल)
5 शुक्रवार- ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
8 सोमवार- संकष्टी चतुर्थी
14 रविवार- मिथुन संक्रांति
17 बुधवार- योगिनी एकादशी
18 गुरुवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
19 शुक्रवार- मासिक शिवरात्रि
21 रविवार- आषाढ़ अमावस्या
23 मंगलवार- जगन्नाथ रथ यात्रा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी