प्रकाश सिंह बादल ने डाला वोट, बोले- फिर मिलेगा जनादेश

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (11:50 IST)
बादल (लंबी)। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अकाली भाजपा सरकार के बहुमत के साथ आने का दावा करते हुए कहा कि सरकार के विकास कार्यों पर जनादेश मिलेगा।
 
लंबी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बादल ने बादल गांव में सपरिवार वोट डालने के बाद विश्वास भरे लहजे में 
कहा, मैं राजनीति में सक्रिय रहूंगा तथा जब तक मुझमें सांस है जनता की सेवा करता रहूंगा।
 
उन्होंने कहा, 'पिछले दो दिन मैं लोगों से नहीं मिल सका उसका कारण मेरा खराब स्वास्थ्य था। हमारी सरकार 
शत प्रतिशत बनने जा रही है।' उन्होंने कहा कि लोग पंजाब में शांति बनाए रखने के लिए नक्सली पार्टी आम आदमी पार्टी को खारिज कर देंगे।
 
केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि कांग्रेस के बठिंडा, शहरी सीट से प्रत्याशी मनप्रीत बादल को पहले भी लोग नकार चुके थे जब उन्होंनें पंजाब पीपुल्स पार्टी गठित कर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था और अबकी बार भी ऐसा ही होगा।
 
उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि जनता कांग्रेस तथा बाहरी लोगों को मौका नहीं देंगे क्योंकि आप पार्टी राज्य में अराजकता का माहौल बनाना चाहती है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें