उत्‍तराखंड के टिहरी में बारिश से गिरा मकान, मलबे में दबकर 2 बच्चों की मौत

एन. पांडेय

रविवार, 6 अगस्त 2023 (19:25 IST)
Uttarakhand News : शनिवार देर रात रविवार तड़के लगभग एक बजे भारी वर्षा से धनौल्टी तहसील के गांव मरोड़ा निवासी प्रेमदास पुत्र मातुदास का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 2 बच्चों की भवन के मलबे में दबकर मृत्यु हो गई। प्रेमदास को हल्की चोटें आईं, जिनको उपचारार्थ रा.प्रा.स्वा. केंद्र सत्यों सकलाना में भर्ती किया गया है। प्रभावित परिवार को ग्राम के पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया है।
 
विधायक धनौल्टी प्रीतम सिंह पंवार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा आपदा प्रभावित परिवार से मिलकर हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया। दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

दुर्घटना में मृतक स्नेहा पुत्री प्रवीण दास, उम्र 12 वर्ष एवं रणवीर पुत्र प्रवीण दास, उम्र 10 वर्ष, निवासी ग्राम मरोड़ा तथा घायल प्रेमदास पुत्र मातु दास, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम मरोड़ा शामिल हैं। क्षेत्रीय विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल अनुग्रह धनराशि रुपए 8 लाख, गृह अनुदान 1.30 लाख व अहेतुक धनराशि 5 हजार की राहत दी गई। इसके अतिरिक्त 4 राहत सामग्री/खाद्यान्न किट दी गई।

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को ग्राम मरोड़ा के समीप से गुजर रहे चिफल्टा गदेरे में सुरक्षा के दृष्टिगत चैनेलाइजेशन करने, विद्युत विभाग को संवेदनशील विद्युत पोलों को शिफ्ट करने, लोनिवि थत्यूड़ को कद्दूखाल-कुमाल्डा राजमार्ग पर वर्षात् से बंद करते हुए समस्त कलवर्ट, स्कबर को खुलवाने व इनमें पानी निकासी हेतु उचित गहराई से बनाने के निर्देश दिए ग।

इसके साथ ही लोनिवि थत्यूड़ को मरोड़ा में चिफल्टा गदेरे पर तथा हटवाल गांव में सोंग नदी पर पुलिया निर्माण हेतु तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम धनोल्टी को उनियाल गांव के बाडियों तोक एवं मरोड़ा सैण नामे तोक का स्थलीय निरीक्षण कर संवेदनशील भवनों के परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत रा.इं.का. मरोड़ा में अस्थाई रूप से शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने आपदा पीड़ित परिवार के घर के लिए भूमि चयन कर अटल आवास योजना में प्रस्तावित करने तथा अधिकारियों को मौके पर रहकर सभी व्यवस्थाएं दूरस्त करने के निर्देश दिए। (File photo) 
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी