गुजरात के गिर में शेर के 2 शावकों की कुएं में गिरकर डूबने से मौत

बुधवार, 1 जुलाई 2020 (23:09 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के जूनागढ़ जिले स्थित गिर के जंगल में शेर के 2 शावकों की कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि यह घटना गिर पश्चिम वन क्षेत्र के मलिया वन्य रेंज स्थित जुजारपुर गांव में हुई।
 
जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) दुष्यंत वसवदा ने कहा कि 6-7 महीने के शावकों के शव को बुधवार को विपुल भीखा के खेत में बने कुएं में तैरते हुए देखा गया।
 
उन्होंने कहा कि शावकों की मौत डूबने की वजह से हुई। वसवदा ने कहा कि मामले की आगे की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि गिर में एशियाई शेरों की कुंए में गिरकर असमय मौतों की घटनाएं सामान्य हैं।
 
पहले गुजरात सरकार ने उच्च न्यायालय को भरोसा दिया था कि गिर के आसपास के कुओं को ढंका जाएगा ताकि इनमें गिरने से शेरों की मौत नहीं हो। गुजरात वन विभाग द्वारा 10 जून को शेरों की संख्या 29 प्रतिशत वृद्धि के साथ 674 होने की घोषणा के बाद शेरों की अप्राकृतिक मौत का राज्य में यह पहला मामला है। शेरों की गणना 5-6 जून को की गई थी। (भाषा)  (Photo : Twitter/@narendramodi)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी