भूकंप का केन्द्र जमीनी सतह से 19 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। यह तेजपुर से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 34 किलोमीटर दूर था। एनसीएस ने ट्वीट किया कि भारत में असम के तेजपुर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम से 34 किलोमीटर दूर 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किया गए। यह जमीनी सतह से 19 किलोमीटर की गहराई और 26.72 अक्षांश और 92.45 डिग्री देशांतर पर स्थित था।