बगदादी के खात्मे के मिशन में शामिल बेल्जियन नस्ल के 5 कुत्ते केरल पुलिस को मिले

बुधवार, 6 नवंबर 2019 (22:16 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल पुलिस के दस्ते में बेल्जियन मेलिनियॉस नस्ल के कुत्ते शामिल हो गए हैं। यह कुत्तों की वही नस्ल है, जो सीरिया दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी अबू बकर अल बगदादी के खात्मे के मिशन में शामिल थे। केरल पुलिस में 5 कुत्ते मिले हैं।
 
बगदादी के खात्मे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिशन में शामिल बेल्जियन मलिंसिन' कुत्ते की एक फोटो ट्‍वीट करते हुए उसके साहस की प्रशंसा की थी। पलक्कड़ के अट्टापडी में नक्सलियों के साथ केरल पुलिस की मुठभेड़ के बाद यह फैसला किया गया।
 
केरल पुलिस पंजाब कैनेल इंस्टीट्यूट से 5 'बेल्जियम मालिनसिन' नस्ल सहित 15 कुत्तों को खरीदेगी। अमेरिका में इस खास डॉग स्‍क्‍वॉयड ने पहले अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन और फिर आईएसआईएस सरगना अबु बकर-अल-बगदादी को ढेर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारत के पास भी इस तरह की एक पूरी फोर्स है जिसमें बेल्जियन मेलिनियॉस के पास सुरक्षा का जिम्मा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी