हालांकि लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए शनिवार को पारादीप तथा कटक को जोड़ने वाले सड़क मार्ग और पुरी के साथ भुवनेश्वर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। राज्य की राजधानी के कई हिस्सों में इसी तरह के आंदोलन देखे गए, जहां लगातार 8वें दिन बिजली आपूर्ति बाधित रही।
जाजपुर जिले से प्राप्त एक खबर में कहा गया है कि उग्र लोगों ने राज्य सरकार द्वारा घोषित राहत नहीं मिलने पर बिंझरपुर तहसील क्षेत्र में राजस्व विभाग के एक अधिकारी की कथित तौर पर पिटाई कर दी। जाजपुर जिले के कलेक्टर आरके दास ने कहा कि अधिकारी पर हमले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)