हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप के झटके

सोमवार, 18 मई 2020 (12:31 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में सोमवार को 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारी ने बताया कि हालांकि इसमें संपत्ति नुकसान या किसी की मौत की खबर नहीं है।
 
शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि सुबह सात बजकर 53 मिनट पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र चम्बा जिले के पूर्वोत्तर में 5 किलोमीटर की गहराई में था। आसपास के क्षेत्रों में भी हल्के झटके महसूस किए गए। चम्बा समेत हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्से भूंकप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में आते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी