मध्यप्रदेश में 9वीं और 11वीं की परीक्षा निरस्त

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (20:04 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं नहीं होंगी। अकादमिक सत्र में पूर्व में लिए टेस्टों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं। 
 
लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक बढ़ते कोरोना संक्रमण और कर्फ्यू की स्थिति को देखते हुए 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया गया है। अकादमिक सत्र में पूर्व में लिए गए टेस्ट के आधार विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। 
 
आदेश के मुताबिक 20 से 28 ‍नवंबर तक लिए गए रिवीजन टेस्ट और 1 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा में से विद्यार्थियों ने जिसमें अच्छे प्राप्त किए हैं, उसके आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी