केजरीवाल सरकार का एक और अहम फैसला, बैटरी चलित वाहनों को पंजीकरण शुल्क से छूट

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (15:04 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत बैटरी से चलने वाले सभी वाहनों को पंजीकरण शुल्क से मुक्त कर दिया है। इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार ने सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स (पथ कर) से छूट दी थी।
ALSO READ: निजी वाहनों का बढ़ा क्रेज, सितंबर में खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी
गहलोत ने एक ट्वीट में कहा कि बधाई हो दिल्ली फिर से! मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से प्रोत्साहनों की अगली सूची में सरकार ने बैटरी से चलने वाले वाहनों को पंजीकरण शुल्क से मुक्त कर दिया है। दिल्ली फिर से आगे।
 
केजरीवाल ने अगस्त में इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की थी। इसके तहत उन्होंने चार पहिया वाहन की खरीद पर 1.5 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि, दुपहिया वाहन, ऑटोरिक्शा, ई-रिक्शा, माल ढुलाई करने वाले वाहन पर 30,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। इसके अलावा उन्होंने पथकर और पंजीकरण शुल्क से भी छूट देने का वादा किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी