GHMC चुनाव के लिए मतदान: जी किशन रेड्डी, ओवैसी ने डाला वोट

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (08:24 IST)
हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) की 150 सीटों के लिए मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा।
 
आज सुबह केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्‍डी, AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी, तेलंगाना सरकार में मंत्री और टीआरएस नेता केटी रामाराव समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया। 
 

Following all #COVID Safety Protocols, casted my vote along with my family at Kachiguda Polling Station earlier this morning.

Voting is our constitutional right and all of us must exercise it in the interest of an able administration.#GHMCElections2020 pic.twitter.com/RI9G2xnYxF

— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) December 1, 2020
राज्य निर्वाचन आयोग ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव के लिए विशेष व्यवस्था की है और कुल 9,101 मतदान केन्द्र बनाए हैं जहां 9,101 मतदान अधिकारियों और 150 रिटर्निंग अधिकारियों को तैनात किया गया है। इस चुनाव के लिए पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 74.67 लाख से अधिक है।
 
राज्य चुनाव आयोग ने 1439 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील, 1004 को अति-संवेदनशील और 257 मतदान केन्द्रों को गंभीर रूप से संवेदनशील की श्रेणी में रखा है।
 
मतदान के दौरान कोरोना के मद्देनजर तमाम स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन किया जा रहा है। मतदाताओं को बिना मास्क और पहचान पत्र के मतदान केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। प्रवेश एवं निकास द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से हो इसके लिए 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
 

Please go out & vote. Vote for a peaceful Hyderabad, for Hyderabad’s distinct culture & identity & to strengthen India’s democracy #GHMCElections2020 #Hyderabad pic.twitter.com/K9v0XbUuxA

— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 1, 2020
जीएचएमसी चुनाव के लिए कुल 1122 उम्मीदवार मैदान में हैं। तेलंगाना की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के 150, भारतीय जनता पार्टी के 149, कांग्रेस के 146, तेलुगू देशम पार्टी के 106, एआईएमआईएम के 51, भाकपा के 17, माकपा के 12 तथा अन्य क्षेत्रीय दलों के 76 जबकि 415 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इसकी मतगणना चार दिसंबर को होगी।
 
गौरतलब है कि 2016 के जीएचएमसी चुनाव में टीआरएस ने 99 सीटें जीतकर मेयर का पद हासिल किया था जबकि एआईएमआईएम को 44 सीटें मिली थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी