प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरी बच्ची, दहशत में मां बेहोश

बुधवार, 21 नवंबर 2018 (08:22 IST)
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार सुबह चलती ट्रेन से उतरते वक्त मां की गोद से उसकी एक साल की बच्ची ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच जा गिरी। लेकिन वह सही-सलामत पाई गई। बच्ची के गिरने के बाद मां बेहोश हो गई।
 
रेलवे सुरक्षा बल कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे यह घटना तब घटी जब मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के निवासी सोनू व उसकी पत्नी रानू अपनी एक साल की बच्ची साहिबा व दो वर्ष की नायरा के साथ झांसी जाने के लिए हजरत निजामुद्दीन से विशाखापत्तनम जाने वाली समता एक्सप्रेस में चढ़े।
 

#WATCH: One-year-old girl escapes unhurt after a train runs over her at Mathura Railway station. pic.twitter.com/a3lleLhliE

— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2018
उन्होंने बताया कि ट्रेन की जनरल बोगी में चढ़ने के बाद सोनू को अपना पर्स गायब मिला तो उसने तुरंत उतरने का फैसला किया। लेकिन तब तक ट्रेन चलने लगी थी। परंतु, वह नायरा को लेकर प्लेटफार्म पर उतर पड़ा। इसके तुरंत बाद उसने पत्नी को भी कूदने के लिए कहा। इसी क्रम में बच्ची गिर गई। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी