हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित

शुक्रवार, 18 मई 2018 (20:06 IST)
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है। परीक्षा में 63.84 फीसदी विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं जिसमें 72.38 बालिकाएं और 57.10 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार भी राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शहरों से बेहतर रहा।
 
 
बोर्ड द्वारा पहली बार प्रमाण-पत्र व अंकतालिका को डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है जिसे आवश्यकतानुसार बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। इससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी।
 
इस परीक्षा में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर हिसार के नवीन, वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर कैथल के जाखौली अडा की मोनिका और कला संकाय में एसडी कन्या महाविद्यालय, नरवाना की छात्रा गुरमीत ने पहला स्थान हासिल किया।
 
राज्य के शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा ने 12वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में पास होने वाले तथा तीनों संकायों में शीर्ष स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत शहरी क्षेत्र से अधिक रहा है जिससे यह पता चलता है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी