बताया जा रहा है कि शाह को जिस हेलीकॉप्टर से झारग्राम जाने वाले थे, वह खराब हो गया। अत: वे खड़कपुर से उड़ान नहीं भर पाए। माना जा रहा है कि अब शाह का वचुअल संबोधन होगा। आपको बता दें कि आज ही अमित शाह को रानीबांध में भी रैली को संबोधित करना है।
दूसरी ओर, झारग्राम में रैली स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं। चूंकि माहौल में गर्मी है, इसलिए बहुत से लोग खासकर महिलाएं छाता लगाए हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक रैली स्थल पर वर्चुअल संबोधन को लेकर कोई तैयारियां नहीं हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि शाह ऑडियो के माध्यम से लोगों को संबोधित कर सकते हैं।