दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदी के पेट से मिला मोबाइल फोन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 25 अगस्त 2019 (20:16 IST)
नई दिल्ली। जेल के अंदर कैदियों के पास मोबाइल मिलना कोई नई बात नहीं है, लेकिन पुलिस को जिस जगह से मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, वो हैरान करने वाला है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में मोबाइल फोन एक कैदी के पेट से निकलवाकर जब्त किया गया है।
 
दिल्ली की तिहाड़ जेल में कई हाईप्रोफाइल कैदियों को रखा जाता है। यहां कैदी के पेट से मोबाइल मिलना अपने आप में बड़ी खबर है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। दिल्ली की एक अन्य जेल में इससे पहले भी सजा काट रहे कैदी के भी पेट के अंदर छिपा मोबाइल जब्त कर लिया गया था।
 
यह भी जानकारी मिली कि एक कैदी के पेट में 4 मोबाइल थे। इनमें से 3 मोबाइल पेट के बाहर निकलवा लिए गए, शेष एक और मोबाइल को बाहर निकालने की कोशिशें बाद में भी लंबे समय तक जारी रहीं। इस बरामदगी की घटना को लेकर दिल्ली की बाकी जेलों में भी चर्चाओं का बाजार गरम है। एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि बेहद छोटे और पतले डिजाइन वाला कीमती मोबाइल विपश्यना वार्ड से मिला था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी