मुंबई में बांद्रा स्टेशन के बाहर भीषण आग

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (20:37 IST)
मुंबई। मुंबई के बांद्रा उप नगरीय रेलवे स्टेशन के निकट बेहरामपाड़ा में आज दोपहर बाद भीषण आग लग गई, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों को हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवा रोकनी पड़ी।
 
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
अधिकारी ने बताया कि आग बांद्रा लोकल स्टेशन के पूर्वी हिस्से में लगी, जहां नगर निगम की ओर से तोडफोड़ की जा रही थी ।
 
उन्होंने बताया, ‘हमारे नियंत्रण कक्ष में आग लगने की सूचना अपराह्न 4 बजकर 24 मिनट पर मिली। दमकल विभाग के कर्मचारी 16 इंजन तथा दस पानी के टैंकर के लेकर मौके पर पहुंच गए।’ 
 
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, ‘बांद्रा स्टेशन पर पूर्वी हिस्से में लगी आग के कारण एहतियात बरतते हुए हमने 4 बजकर 25 मिनट पर हार्बर लाइन पर दोनों तरफ से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी