शर्मनाक! 11 साल की मासूम बच्ची से कर डाला गंदा काम

सोमवार, 1 मई 2017 (22:06 IST)
सीकर। राजस्थान के सीकर में एक 11 साल की मासूम से गंदा काम करने वाले गुंडे को पुलिस ने धर दबोचने में सफलता हासिल की है। हवस का शिकार बनी यह बच्ची अब तक सदमे से उबर नहीं पाई है। अपनी पोती की उम्र की बच्ची से गंदा काम करने वाला यह गुंडा हिस्ट्रीशीटर निकला और उसके खिलाफ ज्यादती सहित एक दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज होना पाए गए हैं।
 
सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि बच्ची के साथ गंदा काम करने वाला पुलिस हिरासत में है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। तेजपाल के अनुसार यह घटना 23 अप्रैल की है। 11 साल की मासूम बच्ची कचरा बीनती है। इस गुंडे ने जैसे ही बच्ची को अकेला देखा, उसकी नीयत में खोट आ गया। 
 
वहशी गुंडे ने इस मासूम बच्ची को बड़ी मात्रा में गत्ते व थैलियों दिलाने का लालच देकर पतासों की गली में ले गया और वहां ले जाकर चाकू की नोंक पर उससे गंदा काम किया। बच्ची रोती बिखलखती हुई अपने परिजनों के पास गई और पूरी घटना विस्तार से बता दी। सीसीटीवी कैमरों की फूटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे जयपुर में गिरफ्तार कर लिया।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सर्कल अधिकारी रामप्रताप के नेतृत्व में पुलिस का एक दल आरोपी को जयपुर से सीकर लेकर आया है। यहां उसका मेडिकल करवाया गया। पुलिस उसके पुराने मामलों की पड़ताल व पनाह देने वालों की तलाश कर रही है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में 13 मुकदमे दर्ज है।
 
राज्य महिला आयोग की चेयरमैन मनन चतुर्वेदी ने आज सीकर में ज्यादती की शिकार शहर की 11 साल की मासूम के परिजनों से मुलाकात की तथा गिरफ्तार किए गए ज्यादती के आरोपी से महिला थाने में पूछताछ की।
 
चतुर्वेदी ने कहा कि कचरा बीनने वाले व भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के पुनर्वास की व्यवस्था कर उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए उनकी काउंसलिंग कर स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से उनके लिए शिक्षा व रोजगार की व्यवस्था कर लघु उद्योगों से जोड़ा जाएगा। (वेबदुनिया/एजेंसी) 

वेबदुनिया पर पढ़ें