निजीकरण के चलते रेलवे में भर्तियों में कमी की अफवाह, नाराज छात्रों ने कई जगह रोकी ट्रेन

शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (07:41 IST)
हाजीपुर। सोशल मीडिया पर रेलवे के निजीकरण के कारण भर्तियों में कथित कमी का पोस्ट वायरल होने के बाद बिहार में परीक्षार्थियों कई जगहों पर शुक्रवार को रेल परिचालन बाधित किया।
 
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे का निजीकरण एवं इस कारण भर्तियों में कमी की अफवाह के चलते शुक्रवार को पूर्व-मध्य रेल क्षेत्राधिकार में कई स्थानों पर परीक्षार्थियों ने ट्रेनों का परिचालन बाधित किया।
ALSO READ: आलीशान सुविधाओं से लैस 200 सैलूनों को 10 पर्यटक ट्रेनों में बदलेगा रेलवे
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक भ्रामक पोस्ट वायरल हो रहा था कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप रेलवे द्वारा जारी की गई रिक्तियों में भी कमी की जा रही है, जो सरासर गलत है।
 
राजेश ने कहा कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने गत दिनों बयान जारी कर रेलवे के निजीकरण के किसी प्रस्ताव का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इसलिए पूर्व-मध्य रेल छात्रों-परीक्षार्थियों से अपील करता है कि इस प्रकार की किसी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल रेलवे भर्ती बोर्ड के वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं पर ही विश्वास करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें