कश्मीर में करीब 1 साल के बाद स्कूल खुले

सोमवार, 1 मार्च 2021 (16:05 IST)
श्रीनगर। कश्मीर में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से करीब 1 साल से बंद स्कूल सोमवार को दोबारा खुल गए। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 9 मार्च को आखिरी बार नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल गए थे।

प्रशासन ने हालांकि उन्हीं विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति दी है, जिनके माता-पिता ने लिखित में इसकी मंजूरी दी है। अधिकतर निजी स्कूल अभिभावकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले रहे हैं, ताकि प्रबंधन पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर आरोप नहीं लगे।

पहले दिन कई स्कूलों ने विद्यार्थियों को स्वस्थ होने का चिकित्सा प्रमाण पत्र लेकर आने को कहा है। सरकारी आदेश के मुताबिक, छठी से आठवीं तक की कक्षाएं आठ मार्च से खुलेंगी, जबकि बाकी कक्षाएं 18 मार्च से खुलेंगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी