रजनीकांत कल ले सकते हैं तमिलनाडु विधानसभा चुनावों पर फैसला, करेंगे बड़ा ऐलान

रविवार, 29 नवंबर 2020 (22:00 IST)
चेन्नई। राजनीति में ताल ठोंकने को लेकर मशहूर अभिनेता रजनीकांत सोमवार को अपने मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि कुछ समय पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें स्वास्थ्य कारणों से राजनीति में सक्रिय नहीं होने की सलाह दी थी।
 
अभिनेता के निवास राघवेंद्र कल्याण मंडपम में होने वाली बैठक में रजनीकांत अपने मोर्चे रजनी मक्कल मंद्रम के जिला सचिवों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। 
ALSO READ: मिशन वैक्सीन : अब PM मोदी वैक्‍सीन विकसित करने में जुटी तीन टीमों के साथ करेंगे बात
करीब एक महीने पहले रजनीकांत ने कहा था कि वे उचित समय पर मंद्रम के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करके अपने राजनीतिक रुख के बारे में लोगों को सूचित करेंगे। तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
 
बैठक के एजेंडा को लेकर सूत्रों ने संकेत दिया कि जैसा कि रजनीकांत ने खुद ही कहा था कि वे पदाधिकारियों से चर्चा के बाद अपना रुख साफ करेंगे, ऐसे में बैठक के बाद इस संबंध में अहम घोषणा होने की उम्मीद है।
ALSO READ: रेलवे स्टेशन पर होगी 'कुल्हड़ चाय' की वापसी, रेलमंत्री पीयूष गोयल का ऐलान
उल्लेखनीय है कि मंद्रम के गठन को तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टी में तब्दील करने के लिए मददगार कदम के तौर पर देखा गया था।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी