महिला का आरोप, डीएसपी ने अनैतिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया

गुरुवार, 28 जून 2018 (16:37 IST)
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में छेड़छाड़ का शिकार बनी एक अनुसूचित जाति की महिला ने अनुसूचित जाति शाखा पुलिस के उपपुलिस अधीक्षक (अजाक डीएसपी) पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में इस संबंध में शिकायत की है।

महिला ने बुधवार रात खरगोन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अजाक डीएसपी संतोष दमदोरिया से मोबाइल पर संवाद की सीडी के साथ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। फरियादी महिला ने बताया कि उसने 16 जून 2018 को अपने पड़ोसी के विरुद्ध छेड़छाड़ का प्रकरण कायम करवाया था।

आरोप है कि डीएसपी अजाक संतोष दमदोरिया ने 25 जून को बयान देने के दौरान महिला को अश्लील इशारे किए और बाद में मोबाइल पर बात की, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर महिला पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश ने बताया कि मोबाइल संवाद की सीडी के साथ शिकायत प्राप्त हुई है और वह मामले की जांच करा रहे हैं, वहीं डीएसपी अजाक संतोष दमदोरिया ने कहा कि मामले की जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

उन्होंने इसे अपने विरुद्ध षड्यंत्र बताते हुए दावा किया कि उन्होंने महिला से शासन स्तर पर सहायता राशि के प्रकरण हेतु सरपंच से दस्तखत कराने को कहा था। उनका दावा है कि उन्होंने महिला की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी