जगनमोहन रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए, पेश किया सरकार बनाने का दावा

शनिवार, 25 मई 2019 (19:52 IST)
विजयवाड़ा/ हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में पार्टी को शानदार जीत दिलाने वाले वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने वाईएसआरसी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शनिवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया। रेड्डी का रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम है।
 
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि वाईएसआरसीपी प्रमुख ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा था कि जो भी आंध्रप्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देगा, उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी। सर्वसम्मति से वाईएसआरसी का नेता चुने जाने के साथ उन्होंने हैदराबाद में राजभवन में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा किया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विजयवाड़ा से विमान से हैदराबाद पहुंचे रेड्डी ने शाम करीब 4.30 बजे राज्यपाल से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इससे पहले विजयवाड़ा में वाईएसआर कांग्रेस के कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में रेड्डी को विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव पारित किया गया।
 
विधायक दल का नेता चुनने के लिए विधायकों को धन्यवाद देते हुए रेड्डी ने कहा कि 2019 में लोगों ने हम पर विश्वास करके वोट दिया है, लेकिन 2024 में उन्हें हमारे काम के आधार पर और भी प्रचंड बहुमत देना चाहिए।
 
पार्टी के एक विधायक ने कहा कि रेड्डी ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अनुरोध किया कि वे 1 साल के भीतर बेहतर मुख्यमंत्री का दर्जा हासिल करने में उनकी मदद करें। पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि शपथ ग्रहण समारोह 30 मई को विजयवाड़ा में इंदिरा गांधी म्युनिसिपल स्टेडियम में होगा।
 
विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे रेड्डी की पार्टी ने आंध्रप्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा में 151 सीटें जीतीं जबकि एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेदेपा ने 23 और जनसेना पार्टी ने केवल 1 सीट जीतीं। वाईएसआरसी ने लोकसभा चुनाव में 25 सीटों में से 22 पर जीत दर्ज की जबकि तेदेपा के हिस्से में केवल 3 ही सीटें आ पाईं।
 
वाईएसआरसी के विधायक दल की बैठक के बाद उसकी संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें रेड्डी ने राज्यसभा और लोकसभा सदस्यों द्वारा संसद में दक्षिणी राज्य के लिए विभिन्न मांगों को उठाने की जरुरत पर जोर दिया। नवनिर्वाचित सांसद गोरान्तला माधव ने पत्रकारों से कहा कि हमें आंध्रप्रदेश पुनर्गठन कानून में अन्य प्रावधानों और विशेष दर्जे की मांग के लिए प्रतिबद्ध और एकजुट रहने की सलाह दी गई है।
 
जगनमोहन रेड्डी रविवार को मोदी से मिलेंगे : नई दिल्ली से प्राप्त समाचारों के अनुसार वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी के यहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुलाकात के दौरान मोदी सरकार को बाहर से या मुद्दा आधारित समर्थन देने पर चर्चा होने की संभावना है।
 
दोनों नेताओं (मोदी और रेड्डी) की यह बैठक काफी मायने रखती है, क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली किसी भी पार्टी का समर्थन करेगी।
 
एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख रविवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे और दोपहर में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। सूत्र ने बताया कि मोदी से मिलने के बाद यहां स्थित आंध्र भवन के अधिकारियों से रेड्डी के बातचीत करने की उम्मीद है। इस बीच रेड्डी को वाईएसआर कांग्रेस विधायक दल का सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी