होली पर होगी पुलिस की अग्निपरीक्षा

गुरुवार, 20 मार्च 2008 (15:20 IST)
रंगों के त्योहार होली के साथ पड़ रहे तीन अन्य त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।

होली के साथ ही मुस्लिमों का पर्व बाराबफात नौरोज तथा ईसाइयों का गुड फ्राइडे पड़ रहा है। नौरोज शिया मुस्लिम मनाते हैं। यह भी लगभग होली की ही तरह मनाया जाता है।

अलीगढ़, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, इलाहाबाद, मऊ, आजमगढ़ और गोरखपुर समेत राज्य के करीब 13 जिले साम्प्रदायिक आधापपर काफी संवेदनशील माने जाते हैं।

बारावफात पर निकलने वाला जुलूसे मोहम्मदी और नौरोज कल है, जबकि होली 22 मार्च को है। कहीं-कहीं कल भी रंग खेला जाता है। अतिसंवेदनशील इस मौके पर सरकार ने सुरक्षा के व्यापक बन्दोबस्त किए हैं। संवेदनशील शहरों में स्थानीय पुलिस पीएसी के साथ रैपिड ऐक्शन फोर्स (आर.ए.एफ.) लगाई गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बृजलाल ने बताया कि इन त्योहारों पर हरहाल में शांति बनाए रखने के लिए आगामी 24 मार्च तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं।

सभी को अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बृजलाल ने बताया कि इस दौरान पुलिसकर्मियों की मुख्यालयों पर मौजूदगी बनाए रखने के लिए बैठक आदि भी नहीं की जाएँगी।

परीक्षण ले रहे उपनिरीक्षकों और सिपाहियों को भी ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। इनके साथ 12 कम्पनी आर.ए.एफ की तैनाती की जा रही है। आर.ए.एफ की तैनाती राजधानी लखनऊ के साथ मऊ, गोरखपुर, अलगीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, इलाहाबाद और आजमगढ़ जैसे संवेदनशील जिलों में तैनाती की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील माने जा रहे इन दिनों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक महीने से लगातार प्रयास चल रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल, धर्मशाला जैसे सार्वजनिक स्थलों पर खासतौर पर चेकिंग की जा रही है।

असमाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। होली के हुड़दंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पर खास नजर रखने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आवश्यकतानुसार शांति समिति गठित की गई है, जो आपसी सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन की मदद करेगी।

उन्होंने बताया कि जुलूसे मोहम्मदी में शामिल लोगों पर रंग नहीं डालने की भी हिदायत दी जा रही है। जुलूस के दौरान पुलिस को खासतौर पर मुस्तैद रहने को कहा गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें