श्री दत्त माऊली भाविक मंडल इंदौर में दत्त जयंती महोत्सव प्रारंभ

बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (11:57 IST)
इंदौर। श्री केशवानंद सरस्वती आश्रम ट्रस्ट, श्री चरणी रजांकित, श्री दत्त माऊली भाविक मंडल इंदौर आश्राम में 20 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक श्री दत्त महाराज का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। प्रिय भक्तजन, श्री वासुदेव दत्त कृपा से श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य सद्गुरु श्री केशवानंद सरस्वती (ताम्बे) स्वामी महाराज कुटी परिसर स्थित गुरु प्रासादिक श्री दत्त मंदिर में श्री दत्त जयंती महोत्सव का आयोजन किया है। 
 
दत्त महोत्सव के दौरान श्री दत्त मंदिर में आरती का समय प्रतिदिन सायं 06:30 तथा कुटी में आरती का समय सायं 07:00 बजे के पश्‍चात नित्य पाठ होगा। श्री दत्तात्रेय जनमोत्सव (मार्गशीर्ष पूर्णिमा) 26.12.2023 को जन्म आरती सायंकाल 06:00 बजे होगी।
 
स्वाराभिषेक श्री दत्त मंदिर, श्री ताम्बे कुटी परिसर, वैशाली नगर तिराहा, अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर में 20 से लेकर 26 तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वराभिषेक : प्रतिदिन रात्रि 08 बजे से होगा।
 
20 दिसंबर:-
गायन (हिंदी-मराठी)- कु. निष्ठा दुचक्के, कु. कृतिका मुळे (इंदौर) संगतकार - श्री सुयश राजपूत (हार्मोनियम), श्री धवल परिहार (तबला), श्री विवेक थोरात (साइड रिदम)
शहनाई वादन- श्री प्रमोद गायकवाड, सुश्री नम्रता गायकवाड (पुणे)
संगतकार- श्री किशोर कोरडे (तबला)
कै. रविन्द्र मधुकर सोनवणे (शहनाई वादक) स्मृति प्रित्यर्थ
 
21 दिसंबर:-
तालयात्रा- तालयोगी पद्मश्री पं. सुरेश तळवलकर (पुणे) एवं शिष्य शिष्य श्री आशय कुलकर्णी, श्री ईशान परांजपे, श्री ऋतुराज हिंगे, श्री जगमित्र लिंगाडे
संगतकार- श्री नागेश आडगांवकर (गायन), श्री अभिषेक शिनकर (हार्मोनियम), श्री एस. आकाश (बांसुरी), श्री कृष्णा साळुंके (पखावज), श्री अभिषेक भूरूक (ड्रम), निवेदक - श्री संजय पटेल
 
22 दिसंबर:-
"स्वराजीत " (गायन: हिंदी-मराठी) श्री अजीत कडकडे (मुंबई)
संगतकार- कॅप्टन श्री प्रकाशचंद्र वागल (हार्मोनियम), श्री रूपक वझे (तबला), श्री दीनु अण्णा भगत (पखावज), श्री महाबली (मंजिरी), श्री किशोर देसाई (स्वर साथ)
 
23 दिसंबर:-
''अष्टप्रहर" श्री सुनील मसुरकर (इंदौर) एवं शिष्यशिष्य- डॉ. श्रद्धा जगताप, सुश्री रसिका गावडे, सुश्री तृप्ती कुलकर्णी, डॉ. शिल्पा मसुरकर, श्री हेमराज दंदेलिया, श्री अमोल मंडपे, श्री जयंत कोल्हटकर, श्री योगेंद्र सिंह, श्री राहुल सोंधीया, श्री अनुज जैन, श्री सुमित रघुवंशी, श्री ब्रजेश शर्मा, श्री शिवांश पटेल।
संगतकार- श्री विजय राव (तबला), श्री योगेश दुबे (हार्मोनियम - कीबोर्ड), श्री ज्ञानेश्वर देशमुख (पखावज), श्री प्रखर विजयवर्गीय (पखावज)।
निवेदक- श्री विश्वेश शिधोरे
 
24 दिसंबर:-
"अभंगवाणी" श्री संजय गरुड (पुणे)
संगतकार- श्री दीपक खसरावल (हार्मोनियम), श्री रोहन पंढरपूरकर (तबला), श्री सचिन चोरगे (पखावज), श्री ज्ञानेश्वर देशमुख (पखावज), श्री अविराज मिले (झांझ)।
 
25 दिसंबर:-
"कृष्णगंगा" (अभंग गायन: हिंदी-मराठी) पं. श्री कृष्णेंद्र वाडीकर (हुबळी)।
संगतकार- पं. श्री बालकृष्ण महंत (तबला), श्री दीपक खळतकर (हार्मोनियम), श्री ज्ञानेश्वर देशमुख (पखावज), श्री विश्वास कळमकर (झांझ)।
 
26 दिसंबर:-
श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव एवं जन्म आरती सायंकाल 06.00 बजे।
''सप्तसुर" समूह द्वारा (भजन: हिंदी-मराठी)- जन्म आरती के पश्चा तत्पश्चात नामस्मरण, श्री केशव वासुदेव दत्त इच्छा तक श्री सुधीर कोरान्ने एवं अन्य भाविकों द्वारा।
 
(धार्मिक-आध्यात्मिक अनुष्ठान)
श्री दत्त जयंती महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत श्रीगुरु अर्चन, उपासना, आराधना के निमित्त निम्नांकित माध्यमों से श्रीगुरु की श्री चरण सेवा का आनंद लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
 
पवमान अभिषेक, रुद्राभिषेक, पंचायतन सूक्त अभिषेक, पुष्पार्चन या बिल्वार्चन तुलसीदलार्चन, श्रीदत्त याग, पवमानहोम, रुद्रहोम, सप्त दिवसीय अखंड नामस्मरण, श्रीगुरु चरित्र पारायण के लिए इच्छुक भाविकजन संपर्क करें।
 
श्री दत्त जयंती महोत्सव आनंद पर्वणी स्वराभिषेक के निमित्त श्रीगुरु प्रेरणा से प्रेरित किसी भी प्रकार के सहयोग तथा पारमार्थिक कार्यों के लिए एवं भविष्य में कुटी एवं मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य तथा नवीन निर्माण कार्य प्रस्तावित है, इस निमित्त श्रीगुरु प्रेरणा से सहयोग देकर धर्म कार्य मे सहभागी हुआ जा सकता है। जीर्णोद्धार कार्य के निमित्त निर्माण सामग्री या अन्य सहयोग भी स्वीकार होगा।
 
मंदिर या कुटी के निमित्त सेवा-धान्य वस्तु भेंट करने पर सुनिश्चित रूप से पावती / रसीद प्राप्त करें।
श्रीचरणी रजांकित- श्रीदत्त माऊली भाविक मंडल, इंदौर
भक्ति-सेवा- परमार्थ

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी