कोरोना की दूसरी लहर से सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी भी 14,350 अंक से नीचे

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (10:53 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक शुक्रवार को कारोबार के शुरुआती दौर में 300 अंक नीचे चला गया। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से आर्थिक क्षेत्र में आ रहे सुधार को झटका लगने की आशंका से निवेशकों की प्रमुख शेयरों में बिकवाली रही।
 
बीएसई का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 316.81 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 47,763.86 अंक रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक आधार वाला निफ्टी 75.45 अंक यानी 0.52 प्रतिशत गिरकर 14,330.70 अंक पर रहा।

ALSO READ: अलवर में ऑक्सीजन संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ाई, राज्य सरकार की निगरानी में होगी आपूर्ति
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा करीब 2 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और कोटक बैंक में भी गिरावट रही। इसके विपरीत पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाइटन, एचसीएल टेक, डॉ. रेड्डीज लैब और अल्ट्रा टेक सीमेंट में लाभ दर्ज किया गया।

ALSO READ: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन लेकर पहुंचा टैंकर
 
पिछले दिन के सत्र में सेंसेक्स 374.87 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 48,080.67, निफ्टी 109.75 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 14,406.15 अंक पर बंद हुआ था। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से संक्रमित सक्रिय लोगों का आंकड़ा 24,28,616 तक पहुंच गया है। इससे पिछले दिन 22,91,428 सक्रिय मामले थे। तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अर्थव्यवस्था में जारी सुधार को झटका लगने का अंदेशा निवेशकों को है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट तेल का भाव 0.44 प्रतिशत बढ़कर 65.69 डालर प्रति बैरल पर रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी