चौतरफा खरीदारी के चलते सेंसेक्स 390 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त दर्ज

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (10:44 IST)
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच चौतरफा बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 390 अंक से अधिक चढ़कर 49,000 के स्तर को पार कर गया। सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर पर 434 अंक तक बढ़ा, हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 391.14 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 49,900.29 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 113.55 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,804.25 पर था।

ALSO READ: Bengal Assembly Election 2021: मोदी की असम, बंगाल के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.61 प्रतिशत की तेजी एचसीएल टेक में हुई। इसके अलावा टाइटन, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और बजाज ऑटो भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर नेस्ले, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल लाल निशान में कारोबार कर रहे थे (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी