शेयर बाजार की तेज चाल, फिर 50 हजार की ओर बढ़ा सेंसेक्स

सोमवार, 1 मार्च 2021 (11:02 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बल पर घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लिवाली के बल पर तूफानी तेजी के साथ खुले। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50 हजार अंक की ओर बढ़ते हुए 49919.34 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 14766.35 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
ALSO READ: पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर वैक्सीनेशन 2.0 अभियान का किया आगाज,जानिए वैक्सीनेशन से जुड़ीं 10 महत्वपूर्ण बातें
सेंसेक्स 646 अंकों की तेजी के साथ 49747.71अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 49919.34 अंक पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद यह 49485 अंक के निचले स्तर तक लुढ़का। अभी सेंसेक्स 695.16 अंकों की बढ़त के साथ 49795.15 अंक पर कारोबार कर रहा है।
 
एनएसई का निफ्टी भी 173 अंकों की तेजी लेकर 14702.50 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 14766.35 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया लेकिन बिकवाली से यह 14638.85 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अभी यह 215.15 अंकों की तेजी लेकर 14744.30 अंक पर कारोबार कर रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी